खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत उपमंडल के गांव सिसाना में गौशाला मोड पर पहुंची साइकिल रैली का स्थानीय विधायक पवन उपमंडल अधिकारी निर्मल नगर ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्ति करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का संकल्प करें। उन्होंने कहा कि नशे के कारण हमारा मानसिक शारीरिक हर प्रकार से नुकसान होता है। नशा करना व बेचना बहुत बड़ा अपराध है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचता हुआ पाया जाता है। Kharkhoda News
तो वह पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना दें ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में आमजन की भागीदारी अति आवश्यक है इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हमें नशे के खिलाफ जागरूक होना जरूरी है। नशा मुक्ति साइकिल रैली गौशाला सिसाना मोड़ से लेकर मुख्य रोहतक मार्ग से होते हुए शहर में प्रवेश की जिसमें कई जगहों पर साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। स्वामी दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल व केडी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत किया गया। दूसरी और “नशा मुक्त हरियाणा – स्वस्थ समाज की ओर” प्रताप स्कूल में एक भव्य साइकल रैली व जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक पवन खरखौदा युवाओं से अपील की कि वे नशे जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहें और शिक्षा, खेल व सेवा के मार्ग को अपनाएं।
उन्होंने कहा, “हरियाणा की नई पीढ़ी को हमें नशा नहीं, दिशा देनी है। एक-एक युवा जागेगा, तभी नशा भागेगा । द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा नशा मुक्ति का यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, एक आंदोलन है।” एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने कहा, “विद्यार्थी व खिलाड़ी कभी नशे के पास नहीं जाता, उसका जीवन अनुशासन और साधना का होता है। आज जरूरत है कि हर युवा खेल को अपनाए और नशे को ठुकराए। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. निर्मल नगर, सीटीएम डॉ. अनमोल, प्रेम सिंह, एसीपी जीत सिंह बेनीवाल, बीडीपीओ आस्था गर्ग, बीईओ सुजाता खत्री, ब्लॉक समिति अधिकारी सतेन्द्र दहिया, रेवेन्यू अधिकारी मनोज कुमार, चेयरमैन हीरालाल ,ज़िला परिषद चेयरमैन मोनिका दहिया व राजबीर दहिया आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– जेई पर लगाया 3 हजार रुपए जुर्माना















