एसटीएफ यूनिट नोएडा व एका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पैट्रोल पम्प संचालक समेत पांच गिरफ्तार

Firozabad News
Firozabad NewsL एसटीएफ यूनिट नोएडा व एका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पैट्रोल पम्प संचालक समेत पांच गिरफ्तार

मिलावटी पैट्रोल/डीजल की ग्राहकों को की जा रही थी सप्लाई

  • एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर की कार्यवाही में हुआ सनसनीखेज खुलासा
  • एका क्षेत्र में मिलावटी पेट्रोल को बेचने के मामले में पंप हुआ सील

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: जनपद के एका क्षेत्र में मिलावटी पेट्रोल को बेचने के मामले में एसटीएफ नोयडा (गौतमबुद्ध नगर) ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ा। पेट्रोल की जांच के बाद मिलावट की पुष्टि होने के बाद पेट्रोल पंप को भी सील कर दिया गया था। सीलिंग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एका पुलिस के अनुसार एका में चंद्रा फिलिंग स्टेशन (बायो डीजल पेट्रोल पंप) को सरकारी स्कूल के एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा संचालित किया जा रहा था । यहां पर एसटीएफ की टीम ने जैसे ही पेट्रोल की जांच की तो उसमें मिलावट की पुष्टि हो गई।

मिलावटी के जानकारी आने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व थाना एका पुलिस टीम व एसटीएफ गौतमबुद्धनगर इसको लेकर जुटी हुई थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नकली एवं मिलावटी डीजल/पैट्रोल लदा टैंकर जेडा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर आकर सप्लाई देने वाला है। सूचना पर पूर्ति विभाग के संबधित अधिकारियों, थाना एका पुलिस टीम व एसटीएफ टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा जेडा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर टैंकर से पैट्रोल टैंक में नकली पैट्रोल मिलावट करते हुए संचालक व उसके सहयोगियों को पकड़ा।

पकड़े गए लोगों ने अपने नाम पवन गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी ग्राम रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर, सद्दाम पुत्र फकरुद्दीन निवासी बीसा कालोनी जिला बुलन्दशहर, चन्द्रविजय पुत्र उदयवीर सिंह निवासी मुस्तफाबाद रोड माता मन्दिर के पास शिकोहाबाद हाल पता ग्राम जेडा थाना एका फिरोजाबाद , सर्वेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर कला सहसवान थाना जरीफनगर जनपद बदायूं तथा कन्हैया लाल पुत्र स्व0 सुरेशचन्द्र वार्ष्णेय निवासी सासनी गेट थाना सासनी गेट अलीगढ बताए । सभी पांचों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के कब्जे से मोबाइल फोन, 01 टैंकर संख्या यूपी 15 सीटी 3530, जिसमे 8000 लीटर अधोमानक पैट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था । इसके अलावा 01 प्लास्टिक का मोटा पाईप, डीप राड़ व नकद 56100 रूपये बरामद किये गये । इसमें चन्द्रविजय पेट्रोल पंप का संचालक है ।

ये टीम रही गिरफ्तार/बरामद करने वाली | Firozabad News

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुशील कुमार तिवारी, पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह , एसटीएफ के निरीक्षक सचिन कुमार (गौतमबुद्धनगर), एसटीएफ के उ0नि0 सनत कुमार, उ0नि0 विपिन कुमार थाना एका, उ0नि0 अवधेश कुमार एसटीएफ, उनि0 दीपक कुमार एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर, एसटीएफ है0का0 वेदपाल सिह, ओमनाथ चौहान, दीपक धामा, अमरदीप गौतमबुद्धनगर, देवदत्त, उजैर रिजवी।

यह भी पढ़ें:– सेंट आरसी स्कूल में विज्ञान, क्राफ्ट प्रदर्शनी तथा फैंसी ड्रेस शो का आयोजन