मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

Stock Market, Sensex

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर निवेश धारणा मजबूत रहने से आज शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार एक प्रतिशत चढ़ गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.89 अंक की मजबूती के साथ 37,409.03 अंक पर खुला और कुछ ही देर में चार सौ अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 37,425.41 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.85 अंक की तेजी के साथ 10,999.45 अंक पर खुला और 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 11,013.90 अंक तक पहुंच गया।

stock market

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 356.35 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी में 37,376.49 अंक पर और निफ्टी 96.05 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त में 10,997.75 अंक पर था। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।