Gajraula में वोटिंग के दौरान हुआ पथराव

Gajraula

कपिल कुमार
Gajraula कोतवाली इलाके में वोटिंग के दौरान नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों द्वारा पथराव की वारदात को अंजाम दिया गया।

हंगामा खड़ा होता देख मौके पर भारी पुलिस पहुंची। हालांकि पुलिस ने पत्थरबाजी करते हुए एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बूथ के आसपास भारी पुलिस को तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि वीरवार को अमरोहा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी। वोटिंग के दौरान गजरौला की बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर भाजपा समर्थकों और मुस्लिम समाज के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। हंगामा खड़ा होता देख पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में बाहर आकर जमकर पथराव हुआ। इस घटना के बाद बूथ पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

वोट डालने आए लोग अपने अपने घरों की ओर भाग निकले। उधर बवाल की सूचना मिलते ही बूथ पर भारी संख्या में पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस को तैनात किया गया है।

अमरोहा में पूर्व विधायक को लिया हिरासत में

अमरोहा के गजरौला में बूथ के अंदर घुसने पर बसपा प्रत्याशी राजेंद्री देवी के पति व पूर्व विधायक हरपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ के अंदर घुसने पर जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाते हुए बाहर जाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई।

एएसपी राजीव कुमार ने बताया की किसी बात को लेकर भाजपा और बसपा के कार्यकर्ता के बीच विवाद हो गया था। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

निकाय चुनाव में गाजियाबाद में चौकाने वाले रिजल्ट आएंगे: Naseemuddin Siddiqui

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here