निकाय चुनाव में गाजियाबाद में चौकाने वाले रिजल्ट आएंगे: Naseemuddin Siddiqui

Naseemuddin Siddiqui
  • अपील :गाजियाबाद की जनता एक बार मुझे बता दे: पुष्पा रावत
  • प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गाजियाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रांतीय अध्यक्ष ने दी चेतावनी, कांग्रेस कार्यकर्ता निकाय चुनाव में अपनी जिम्मेवारी निभाए, वरना 11 तारीख के बाद होगा बड़ा फेरबदल
  • गाजियाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपसी फूट महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत की लुटिया डुबोने के लिए काफी है

गाजियाबाद सच कहूं रविंद्र सिंह। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत के मुख्य चुनाव कार्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष Naseemuddin Siddiqui ने पत्रकार वार्ता मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वरना 11 मई के बाद बड़ा फेरबदल होगा सब की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जो कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी पर खड़ा नहीं उतरेगा उसको पद मुक्त किया जाएगा ।

कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत को गाजियाबाद से महापौर के पद पर जिताने के लिए सभी कांग्रेसी प्रचार करें। मैंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में नतीजे चौंकाने वाले आएंगे। पत्रकार पत्रकार वार्ता के बाद गाजियाबाद के आगामी नगर निगम चुनाव व मेयर चुनाव के लिए सभी वार्ड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी की जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेस जनों को वार्ड के आधार पर वह वरिष्ठ कांग्रेस वरिष्ठ पदाधिकारी औरएआईसीसी और पीसीसी सदस्यों को जिम्मेदार दी गई है। उसकी रिपोर्ट चुनाव होने के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को भेजनी होगी। उनके क्षेत्र में क्या रिजल्ट रहा कहां किसने क्या किया । कितनी मेहनत करी है उसके आधार पर- 2024 की तैयारी की जाएगी और जिस वार्ड में कमजोर प्रत्याशी हैं. कमजोर हैं उन वार्ड में अधिक से अधिक मेहनत करने की रणनीति तैयार की गई।

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में जन-जन से मिलकर पुष्पा रावत को जिताने के लिए अपील करनी है। कहां की पिछले 32 साल से गाजियाबाद नगर निगम में कबजा है उसकी खामियां उजागर करनी है और उन्हें बताना है गाजियाबाद में सबसे ज्यादा भ्रष्ट अगर कोई डिपार्टमेंट है।

तो वह है नगर निगम जो कि सभी जनता जानती है जिसकी वजह से गाजियाबाद का विकास बाधित है गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है बताना है कि शहर में मूलभूत सुविधाओं का आभार अभाव है गाजियाबाद नगर निगम बने 35 वर्ष हो चुके हैं उसके बावजूद शहर के बहुत से हिस्सों में आज तक सीवर लाइन तक नहीं डल पाई है,पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाई है, सड़के नहीं बन पाई है, जिसका जनता मुंह तोड़ जवाब 11 मई को नगर निगम चुनाव चुनाव में हाथ के पंजे पर बटन दबाकर पुष्पा रावत को मजबूत कर संदेश देगी । उन्होंने अपील करते हुए साथ गाजियाबाद की आम जनता कांग्रेस पार्टी की पुष्पा रावत को हाथ के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें मजबूत बनाए शहर का सर्वांगीण विकास पुष्पा रावत कराएंगी। जनता से यही अपील है कि सभी लोग अपने मत का सदुपयोग करें अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित करना है ।

कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष ने गाजियाबाद में इन कार्यकर्ताओं को चुनाव की सौंपी जिम्मेदारी| Naseemuddin Siddiqui

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत, प्रियंका रावत पूर्व मंत्री दीपक कॉल, जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष लोकेश, सतीश शर्मा, डॉक्टर संजीव शर्मा, प्रदेश महासचिव नसीम खान, वीर सिंह, सुशांत गोयल, पूर्व विधान सभा उम्मीदवार जेके गॉड , डॉ रत्नाकर पांडे,प्रदेश प्रवक्ता सतीश त्यागी, हरिंदर कसाना पूर्व जिला अध्यक्ष, मनोज कौशिक पूर्व महानगर अध्यक्ष,आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी, पवन शर्मा ,लालमन पाल , पूर्व विधायक नरेंद्र राठी ,अनुज चौधरी ,पूजा मेहता, सभी को अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारियां दी गई हैं और अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी का जवाब भी देना होगा।

निकाय चुनाव में प्रचार के दौरानआ रही समस्याओं के बारे में भी वार्ता की गई उनके भी समाधान की योजना बनाई गई। प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहां गाजियाबाद में निकाय चुनाव के आने वाले रिजल्ट कांग्रेस के फेवर में आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे 50 से अधिक पार्षद जीतकर आएंगे। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल मिलेगा। वही इस दौरान चुनावी कार्यालय पर देखी गई आपसी फूट जगजाहिर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह आपसी फूट महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत की लुटिया डुबोने के लिए काफी है। अगर कांग्रेसी कार्यकर्ता अब भी नहीं संभले तो उन्हें बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है।