दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

Fire

JaiPur, SachKahoon News: मानसरोवर थाना इलाके में स्थित हीरापथ पर एक खाली प्लॉट में टैंट लगाकर सब्जी की दुकानों में शनिवार तड़के आग लग गई जिससे सब्जी सहित गोदाम में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। पुलिस जानकारी अनुसार हीरापथ मध्यम मार्ग पर ख्याली राम शर्मा, मुकेश शर्मा व राजकुमार सैनी ने एक खाली प्लॉट में टैंट लगाकर सब्जी की दुकानें लगा रखी है। वही दुकानों के पीछे ही एक गोदाम बना रखा है जिसमें उन्होंने लाइट की सुविधा के लिए जनरेटर व अन्य सामान रख रखा है। हर रोज की तरह वो रात को दुकान बंद कर सोये लेकिन सुबह पांच बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगी देख उनके होश उड़ गये और उन्होंने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वारदाना सहित अन्य सामान होने से आग फैल गई जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पुलिस व दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here