Weather Today: नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान ‘मोन्था’ का रूप ले रहा है। अनुमान है कि यह सोमवार शाम तक तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज़मीन से टकरा सकता है। Cyclone Montha Updates
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि यह तूफ़ान वर्तमान में विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अगले 24 घंटों में इसकी गति और तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। मोन्था के चलते हवा की रफ़्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। इसके प्रभाव से 28 से 31 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, यह चक्रवात वर्तमान में चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व दिशा में है और लगातार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके मार्ग में आने वाले क्षेत्रों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है तथा मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
राज्य सरकार ने अपनाई आपात कार्ययोजना
आंध्र प्रदेश सरकार ने चक्रवात मोन्था से निपटने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. मनोहर ने बताया कि राहत शिविरों, खाद्य एवं ईंधन भंडारण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की व्यवस्था और चक्रवात के बाद राहत वितरण से संबंधित तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने सुनिश्चित किया है कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को आवश्यक वस्तुएँ व राहत सहायता समय पर उपलब्ध कराई जा सके।” वहीं, मौसम विभाग ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी वर्षा और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन दलों के साथ चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। Cyclone Montha Updates















