आवारा सांड ने वृद्ध महिला को किया घायल

Abohar News
आवारा सांड ने वृद्ध महिला को किया घायल

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव गोबिंदगढ़ (Gobindgarh) निवासी एक बुजुर्ग महिला को आज एक सांड ने उस समय बुरी तरह से जमीन पर पटककर घायल कर दिया जब वह गांव से ही पैदल घर जा रही थी, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार करीब 70 साल की गुजरी देवी पत्नी हागूराम के परिजनों ने बताया कि उनकी माता आज गांव से ही पैदल घर आ रही थी कि जब वह घर के निकट पहुंची तो वहां मंडरा रहे एक आवारा सांढ ने उसको टक्कर मारते हुए जमीन पर बुरी तरह से पटक दिया और काफी समय तक उसे टक्करें मारता रहा। उसका शोेर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और सांड को लाठियां मारते हुए वहां से भगाया और उसकी जान बचाई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। Abohar News

यह भी पढ़ें:– यूपी-हरियाणा सीमा पर पिलर लगाने के लिए निशानदेही शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here