Fake DAP Case: ‘नकली डीएपी प्रकरण के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई’

Hanumangarh News
Fake DAP Case: 'नकली डीएपी प्रकरण के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई'

उच्च स्तरीय टीम से जांच करवाने की मांग

Fake DAP Case: हनुमानगढ़। रावतसर में सामने आए नकली डीएपी प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग लगातार मुखर होती जा रही है। किसान संगठनों की ओर से लगातार इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ तहसील शाखा खुइयां ने नोहर उपखण्ड अधिकारी के नाम खुइयां उप तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघ के तहसील अध्यक्ष बेगराज शर्मा ने बताया कि गत दिनों रावतसर मंडी में नकली डीएपी बनाने का कारखाना पकड़ा गया। उसमें कई लोगों की संलिप्तता पाई गई है। Hanumangarh News

बेगराज शर्मा ने कहा कि नकली बीज-खाद, पेस्टीसाइड तैयार करना किसानों की रोजी-रोटी के साथ खिलवाड़ है। इस प्रकरण की जांच रातों-रात बदलकर टिब्बी थाना पुलिस को देना भी गंभीर विषय है। उन्होंने मांग की कि उक्त प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय टीम गठित कर करवाई जाए। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसानों के साथ अन्याय न हो। इसके साथ ही खरीफ सीजन में ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं बाजार में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध करवाया जाए। खाद-बीज के साथ अन्य उत्पाद जबरदस्ती थोपे जाने पर अंकुश लगाया जाए। Hanumangarh News

सार-संभाल के अभाव में तिलक सर्किल की दुर्दशा