Odisha Student self-immolation case: दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मोहन माझी

Odisha Student Case
Odisha Student self-immolation case: दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मोहन माझी

Odisha Student self-immolation case: भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को एम्स भुवनेश्वर का दौरा कर फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय, बालासोर की छात्रा की स्वास्थ्य स्थिति का जायज़ा लिया। यह छात्रा कथित तौर पर कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और उत्पीड़न के चलते आत्मदाह के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गई थी। फिलहाल उसका उपचार एम्स में जारी है। Odisha Student Case

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम से मुलाकात कर छात्रा की स्थिति की जानकारी ली और परिजनों से भी बातचीत की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री माझी ने कहा, “यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। छात्रा की हालत फिलहाल नाजुक है। उसके उपचार के लिए विशेषज्ञों की विशेष टीम गठित की गई है, जो हर संभव चिकित्सकीय सहायता दे रही है। राज्य सरकार उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।”

एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों से संपर्क किया

उन्होंने यह भी बताया कि एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों से ऑनलाइन परामर्श के माध्यम से संपर्क किया है और आवश्यकता पड़ने पर छात्रा को दिल्ली या अन्य किसी उन्नत चिकित्सा संस्थान में स्थानांतरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगले 24 घंटे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सरकार हर कदम पर छात्रा के परिवार के साथ है।”

मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि एफएम कॉलेज में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की गहन जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक रिपोर्टों के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”

मुख्यमंत्री माझी ने चिकित्सा दल को निर्देश दिया कि छात्रा की सेहत की प्रगति की नियमित जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि, “मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस मामले को पूर्ण गंभीरता से लें और आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। सरकार इस कठिन समय में पीड़िता के साथ खड़ी है।” Odisha Student Case

Karnal Prisoners: जेल प्रशासन की अनोखी पहल! करनाल में अब कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप!