उत्तर फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, नुक्सान होने की आशंका

Earthquake in Delhi
Earthquake

मनीला (एजेंसी)। उत्तर फिलीपींस के अबरा प्रांत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट आॅफ ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान ने यह जानकारी दी। संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 08.43 बजे आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 मापी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केन्द्र लुजोन के मुख्य द्वीप पर लगंगिलंग शहर से करीब दो किमी उत्तर पूर्व में 25 किमी की गहराई में स्थित था। उन्होंने बताया कि मेट्रो मनीला सहित आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। संस्थान ने बताया कि टेक्टोनिक्स प्रक्रिया के कारण भूकंप के और झटके महसूस किये जायेंगे और इससे नुक्सान हो सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।