पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
PBKS vs DC IPL 2025: जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 66वाँ मुक़ाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन गेंद शेष रहते पंजाब को छह विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के नायक रहे तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान, (Mustafizur Rahman) जिन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 8.25 की औसत से रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके अलावा विपराज निगम और कुलदीप यादव को दो-दो तथा मुकेश कुमार को एक विकेट मिला। PBKS vs DC
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने संयमित 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने केवल 16 गेंदों में तूफानी अंदाज़ में 44 रन ठोंके, जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 275 रहा और वह नाबाद लौटे। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने तेज़ शुरुआत की। केएल राहुल (35 रन) और फाफ डु प्लेसिस (23 रन) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। राहुल को मार्को यान्सन की गेंद पर शशांक सिंह ने लपका।
तीसरे क्रम पर आए करुण नायर ने 44 रन की त्वरित पारी खेली। इसके बाद सेदिकुल्लाह ने 22 रन जोड़े, लेकिन वे प्रवीण दुबे की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे। इसके पश्चात समीर रिज़वी (नाबाद 58) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 18) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की ओर पहुँचा दिया। रिज़वी ने अपनी 25 गेंदों की पारी में तीन चौके और पाँच छक्के लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने दो विकेट, जबकि मार्को यान्सन और प्रवीण दुबे को एक-एक सफलता मिली। PBKS vs DC