बिल्डिंगों के संबंध में आ रही शिकायतों का स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जाएगा: दलाल

Structure audit sachkahoon

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कि हरियाणा में बिल्डिंगों के संबंध में आ रही शिकायतों का स्ट्रक्चर ऑडिट (Structure Audit) कराया जाएगा। इसके लिए आईआईटी इंजीनियर की कमेटी गठित की जाएगी। इसके अलावा स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग के लिए किसी एक एजेंसी को सूचीबद्ध किया जाएगा और थर्ड पार्टी निरीक्षण भी किया जाएगा। बिल्डिंगों के संबंध में किसी भी समस्या और दिक्कत होने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश को जल्द ही खेल विश्वविद्यालय मिलेगा: संदीप सिंह

खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश को जल्द ही खेल विश्वविद्यालय मिलेगा। राज्यमंत्री ने सदन को बताया कि इस खेल विश्वविद्यालय से सम्बन्धित बिल इसी बजट सत्र के दौरान पारित किया गया है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि इस बिल में संशोधन कर खेल संस्थानों (महाविद्यालय-संस्था) को मान्यता देने का भी प्रावधान किया गया है।

कोई भी खेल संस्थान (महाविद्यालय-संस्था) जो पुनर्वासन तथा भौतिक चिकित्सा, शारीरिक विद्या एवं खेल विज्ञान, खेलकूद प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में कलात्मक शैक्षणिक प्रशिक्षण और अनुसंधान, खेल चिकित्सा व प्रौद्योगिकी, खेलकूद अवसंरचना अभियान्त्रिकी, काइनिजियोलोजी, नैदानिक जैव यान्त्रिकी, खेलकूद मनोविज्ञान, खेलकूद पोषण, खेलकूद पत्रकारिता, खेलकूद मार्किटिंग तथा खेल कोचिंग भी शामिल हैं, के क्षेत्र में पाठयक्रम चला रहे हैं वे इस विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त कर सकेंगे।

संदीप सिंह ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि जल्द ही लगभग 9.40 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में नया हॉकी एस्ट्रोट्रफ लगाया जाएगा। यह कार्य वित्त वर्ष 2022-23 में पूरा कर लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here