बीमा पॉलिसी नाम पर की 2 करोड़ की धोखाधड़ी

Insurance Policy sachkahoon

वसूली के लिए पुलिस संपत्ति करेगी अटैच

पंचकूला(सच कहूँ न्यूज)। पंचकूला पुलिस ने बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) के नाम पर ठगी करने के आरोपियों से 15.25 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस 2 करोड़ रुपए की वसूली के लिए ठगी करने के आरोपियों की संपत्ति अटैच करेगी। अब तक इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गिरफ्तार आरोपियों (Insurance Policy) की पहचान अमित कुमार निवासी गांव बालमपुर जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश, नागेंद्र निवासी गांव तराहूल जिला प्रतापगढ़ उतर प्रदेश, संजय कुमार उर्फ अतुल निवासी गांव कुतेसरा जिला मुज्जफरनगर उतर प्रदेश, प्रवीण जैम्स उर्फ प्रवीण जैन सेक्टर 2-बी, वसुंधरा गाजियाबाद उतर प्रदेश, महिला आरोपी ईशु उर्फ इशिका वासी लोजिक्स ब्लॉस्म सेक्टर 137 नोएडा उतर प्रदेश, प्रंशात वासी केशव कुंज गोविंदपुरम गाजियाबाद और महिला आरोपी नीतू वासी आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़ उतर प्रदेश के रूप में हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।