Government Employees News: सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा, खुशखबरी का आदेश जारी

Government Employees News
Government Employees News: सरकारी कर्मचारियों को शानदार तोहफा, खुशखबरी का आदेश जारी

Central Government Employees Education Allowance News: लोकसभा चुनावों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है, दरअसल केंद्र सरकार की एक पहल से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढोत्तरी का बड़ा तोहफा मिल जाएगा, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अब बच्चों की शिक्षा के लिए ज्यादा भत्ता और छात्रावास सब्सिडी की सीमा बढ़ा दी गई है, कार्मियों मंत्रालय की ओर से सोमावार को एक आदेश में शिक्षा भत्ता और छात्रावस सब्सिडी की सीमा बढ़ाने की जानकारी दी गई है, वहीं सरकार के इस कदम से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। Government Employees News

Best Healthy Foods for Summer: दिल को स्वस्थ रखने वाले खरबूजे और तरबूज खाएं, भीषण से भीषण गर्मी से भी निजात पाएं

बता दें कि कार्मिक मंत्रालय की ओर से 2018 के एक दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए बताया गया कि जब भी संशोधित वेतन में मंहगाई भत्ता 50% तक बढ जाएगा तो बच्चों के शिक्षा भत्ते और हॉस्टल सब्सिडी की लिमिट अपने आप ही 25% बढ़ जाएगी, बता दें कि एक जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को देखते हुए बच्चों के शिक्षा भत्ता और छात्रावास सब्सिडी की राशि के बारे में जानकारी मांगी जा रही हैं। Government Employees News

वहीं कार्मिक मंत्रालय के आदेश में बताया गया हैं कि अब सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए वास्तविक खर्चों के बावजूद बच्चों के शिक्षा भत्ते की प्रतिपूर्ति की रकम 2,812 रुपये महीना होगी, वहीं हॉस्टल सब्सिडी 8,437 रुपये महीना होगी, इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में इस रकम में बदलाव भी किया जा सकता हैं, ये संशोधन एक जनवरी 2024 से ही लागू किया जा चूका था।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल होली से ठीक पहले कर्मचारियों को तोहफा दिया था, इस दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 46% से बढ़ाकर 50% कर दिया था, यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था, इस महंगाई भत्ते के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का हाउस रेट अलाउंस भी बढ़ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here