छात्र अनुज ने नवोदया प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

Fazilka News
छात्र अनुज ने नवोदया प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बीते दिन नवोदय समिति ने पूरे पंजाब (Punjab) में सरकारी स्कूलों के पांचवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की। जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री दौलत राम और उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री मैडम अंजू सेठी के नेतृत्व में  जिला फाजिल्का के हजारों विद्यार्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। जिसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। Fazilka News

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सीएचटी मैडम पुष्पा कुमारी ने बताया कि मार्गदर्शक शिक्षिका एवं कक्षा प्रभारी मैडम स्वीटी की कड़ी मेहनत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 3 के छात्र-छात्राओं अनुज पुत्र विनोद कुमार ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता, गुरुजनों, गांव व विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बच्चे को स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी फाजिल्का-2 प्रमोद कुमार ने सभी स्कूल स्टाफ और छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– दो शराबी आपस में भिड़े, एक को किया लहुलूहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here