सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग

Road-Accident
Badaut: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग

बडौत। नगर के दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के बाइक सवार (Road Accident) एक छात्र की अज्ञात वाहन में टक्कर लगने से मौके पर मौत हो गयी। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।छात्र की मृत्यु से स्कूल व नगर में शोक की लहर दौड़ गयी।बुधवार को माउन्ट लिट्रा जी स्कूल की छुट्टी होने पर कक्षा 8 के छात्र आर्यन पुत्र रविन्द्र (14 वर्ष )निवासी पट्टी मेहर बड़का रोड़, पेपर देकर बाइक से अपने घर जा रहा था।

बताया गया कि जैसे ही बडोली गांव के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी ,जिसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आर्यन अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं रविन्द्र ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। छात्र आर्यन की मौत की खबर सुनते ही नगर और गली मोहल्ले में भी मातम छा गया। वहीं आर्यन की मौत पर माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्र-छात्राओं ,अभिभावकों व कॉलेज के स्टाफ ने भी गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here