चंडीगढ़ की शानिका सिंगला ने दसवीं कक्षा में हासिल किए 94% अंक

Chandigarh
चंडीगढ़ की शानिका सिंगला ने दसवीं कक्षा में हासिल किए 94% अंक

पूज्य गुरु जी को दिया इस सफलता का श्रेय

चंडीगढ़ (एमके शायना) दिल्ली पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ की छात्रा शानिका सिंगला पुत्री रुचिका सिंगला व गिरविन्दर सिंगला ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा में 94% अंक प्राप्त कर आपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। शानिका सिंगला ने इस सफलता का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन को दिया है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में मैं कॉमर्स की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती हूंं। ‘सच-कहूँ’ संवाददाता से बातचीत करते हुए शानिका सिंगला के दादा इंजीनियर एनआर सिंगला ने बताया कि मेरी पोती पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मैथड आफ मैडीटेशन के साथ-साथ रोजाना दो से तीन घंटे तक पढ़ाई करती थी। पूज्य गुरु जी द्वारा बताए इन टिप्स से उसका दिमाग हर चीज को जल्दी कैच करने में समक्ष बना हुआ है। एनआर सिंगला ने बताया कि उनकी पोती को डीपीएस स्कूल ने लगातार 6 सालों तक स्कॉलर छात्रा रहने के लिए गोल्ड मैडल से सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि शानिका सिंगला के पिता (जीके सिंगला) चंडीगढ़ के जाने-माने बिल्डर, डैवलेपर व समाजसेवी हैं।