बुखार की चपेट में आकर छात्रा की असामायिक मौत

Bulandshahr News
ख्वाजपुर असरकपुर में एक बालिका की असामायिक मौत हो गई। बालिका दो तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी।

ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर में बुखार का प्रकोप | Aurangabad News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर में एक बालिका की असामायिक मौत हो गई। बालिका दो तीन दिन से बुखार से पीड़ित थी। चावड मौहल्ले में रविन्द्र सिंह की बेटी अनु उम्र लगभग 16 वर्ष को दो तीन दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने गांव में दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। परिजन उसे बुलन्दशहर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन बुधवार रात्रि में उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। मृतक सत्तो देवी कन्या हाई स्कूल में कक्षा 11की छात्रा थी। Aurangabad News

यह भी पढ़ें:– सेंट जेवियर्स स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here