छात्र संगठनों ने कुलपति को हटाने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

Rohtak News
Rohtak News: एमडीयू विश्वविद्यालय के बाहर पुतला फूंकते छात्र संगठनों के सदस्य

नियमों को ताक पर रखकर विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती करने व महिला प्रोफेसर का मानसिक उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak News: एमडीयू के विभिन्न छात्र संगठनों ने कुलपति को पद से हटाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में नियमों को ताक पर रखकर शिक्षक भर्ती की जा रही है। साथ ही महिला प्रोफेसर भी कुलपति पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी है। छात्र संगठनों ने सरकार से तुंरत कुलपति को पद से हटाने की मांग की।

साथ ही चेताया कि अगर सरकार ने एमडीयू कुलपति को नहीं हटाया तो पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध किया जाएगा। छात्र नेता विक्रम डूमोलिया ने कहा कि एमडीयू में छात्र हितों के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा राम भरोसे है, वहीं कुलपति द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। नियमों को ताक पर रखकर विश्वविद्यालय में भर्तियां की जा रही है, जिसका छात्रों से लेकर गैर शिक्षक कर्मचारी तक विरोध कर रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने भी कुलपति पर मानसिक उत्पीडन का आरोप लगाए है, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है। Rohtak News

उन्होंने कहा कि लगातार एमडीयू की छवि खराब हो रही है। सरकार को तुंरत एक्शन लेते हुए कुलपति को पद से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एमडीयू की पूरे देश में अलग पहचान थी, लेकिन अब एमडीयू की रैकिग लगातार गिरती जा रही है, जिसके लिए सीधे सीधे कुलपति जिम्मेदार है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने तुंरत कोई ठोस कदम नहीं उठाया और कुलपति के खिलाफ कारवाई नहीं की तो छात्र सड़कों पर उतरने पर मजबूर होगे।

यह भी पढ़ें:– UP School Winter Holidays: बढ़ती ठंड के कारण सीएम योगी ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को इस तारीख तक बंद करने का दिया आदेश