मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज छात्र संसद का भव्य गठन किया गया। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। Mirapur News
कक्षा 12 के करण धामा को हेड बॉय, कृष्टि चौधरी को हेड गर्ल, सुमित कनौजिया को वाइस हेड बॉय तथा तनस्वी वत्स को वाइस हेड गर्ल घोषित किया गया।
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को चार हाउसों में विभाजित किया गया है:
भास्कर हाउस की मुख्य शिक्षिका राशि अरोड़ा ने कक्षा 12 की अनु सैनी को हाउस कैप्टन तथा अयान को वाइस कैप्टन चुना।
खुराना हाउस की मुख्य शिक्षिका पूनम शर्मा ने कक्षा 12 की जसमनदीप कौर को हाउस कैप्टन और कक्षा 11 के अलरक़ीब को वाइस कैप्टन नियुक्त किया।
रमन हाउस की मुख्य शिक्षिका सोनी गर्ग ने कक्षा 12 की कशिश धीमान को हाउस कैप्टन तथा कक्षा 11 के आर्यन शर्मा को वाइस कैप्टन चुना।
रामानुजन हाउस की मुख्य शिक्षिका नेहा राजवंशी ने कक्षा 12 की मिस्टी प्रजापति को हाउस कैप्टन और कक्षा 11 के रिद्दम गुप्ता को वाइस कैप्टन घोषित किया।
विद्यालय की खेल गतिविधियों को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कक्षा 12 के ऋतुराज खारी को सर्वसम्मति से स्पोर्ट्स कैप्टन नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा, डायरेक्टर राजेश शर्मा तथा प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनसे अनुशासन, शिक्षा तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में आदर्श नेतृत्व प्रदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्साह और जोश से गूंज उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास और कृति शर्मा के साथ-साथ तापेंद्र सिंह, श्रृष्टि, अमित कुमार, विपिन, प्रदीप कुमार, कोकिल, ज़ेबा, निजानंद धामा और राशि अरोड़ा का विशेष योगदान रहा।
छात्र संसद का गठन आपके नेतृत्व गुणों और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने का माध्यम है। आप सभी अपने कार्यों के द्वारा न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाएँ, बल्कि जीवन में सफलता के मार्ग पर भी आगे बढ़ें। मुझे विश्वास है कि आप अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना के साथ आदर्श प्रस्तुत करेंगे।” – राजेश शर्मा, डायरेक्टर
छात्र संसद का गठन केवल पद और ज़िम्मेदारियों का बंटवारा नहीं है, बल्कि यह नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की सीख देने का अवसर है। मैं अपेक्षा करता हूँ कि हमारे चुने गए प्रतिनिधि ईमानदारी, समर्पण और आदर्श व्यवहार से विद्यालय परिवार का मार्गदर्शन करेंगे। आप सब मिलकर शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ, यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।” – पुनीत राजपूत, प्रधानाचार्य
“स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं खेलों में अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास करूँगा।” – ऋतुराज खारी
हेड गर्ल के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं विद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों के हित में हमेशा समर्पित रहूँगी।” – कृष्टि चौधरी
हेड बॉय के रूप में चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं विद्यालय के अनुशासन और प्रगति में पूरा योगदान दूँगा।” – करण धामा