मंच पर सम्मानित होने वाला छात्र होता है बहुमुखी प्रतिभा का धनी-दीपक शर्मा

डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में किया छात्र पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

बडौत। (सच कहूँ न्यूज) बडौत नगर के डिवाइन ग्लोबल एकेडमी में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य के के त्यागी और मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में वर्ष भर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तथा डायरी लेखन में प्रगति करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और मैडल्स देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब के पूर्व कांग्रेसी विधायक मंगत राय को बनाया बंधक

छात्रों को सम्मानित करते हुए बडौत नगरपालिका परिषद के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी एडवोकेट दीपक शर्मा ने कहा कि मंच पर सम्मानित होने वाला छात्र बहुमुखी प्रतिभा का धनी होता है। पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को अन्य प्रतियोगिताओ में भी भाग लेना चाहिए जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके। बच्चो को पुरस्कृत करते हुए राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बच्चो को मंच पर पुरुस्कृत करने के लिए संस्था में इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन जरूर होना चाहिए जिससे वे आगे बढ़ने लिए लगातर उत्साहित रहे।

84 चौधरी सुभाष शर्मा ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों में लगातार भाग लेने के लिए कहा। प्रधानाचार्य के के त्यागी ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई विनय पंवार आर्य ने किया। इस अवसर पर रवि शास्त्री, रामनरेश त्यागी, महेश पंवार, कुशलपाल सिंह, प्रदीप त्यागी अमित जांगिड़, हरेंद्र तोमर तथा राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here