जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को मिली सर्दी से राहत

Hanumangarh News
जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को मिली सर्दी से राहत

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित

हनुमानगढ़। समाजसेवी मनमोहन बंसल ने अपनी पुत्री यशिका बंसल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सराहनीय सामाजिक पहल करते हुए गुरुवार को टाउन की मुखर्जी कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सी भेंट की। यह कार्य समाजसेवी राजेश दादरी की प्रेरणा से सम्पन्न हुआ, जिनका विद्यालय के प्रति निरंतर सहयोग रहा है। इस पुनीत कार्य में यशिका की दादी उर्मिला बंसल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक बारोटिया ने बताया कि यशिका बंसल वर्तमान में चेन्नई से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। Hanumangarh News

मनमोहन बंसल परिवार की ओर से यह कोई पहला अवसर नहीं है। पिछले वर्ष भी यशिका बंसल का जन्मदिन इसी विद्यालय में मनाया गया था। उस समय भी राजेश दादरी के सहयोग से विद्यालय में कई विकासात्मक कार्य किए गए थे। इनमें विद्यालय के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कराना, छात्राओं के बैंक खाते खुलवाने में सहयोग करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल रहे थे। विद्यालय परिवार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। विद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार समाज के सहयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य होते रहेंगे। इस मौके पर मनोज सिंगला सहित विद्यालय शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे। Hanumangarh News