Teachers Day: शिक्षक दिवस “श्रद्धा” का हुआ आयोजन , बियानी नर्सिंग और लॉ कॉलेजेज में विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

Jaipur News

Teachers Day: जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग और लॉ कॉलेजेज में शिक्षक दिवस “श्रद्धा” समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागों की छात्राओं ने अपने टीचर्स को उनके व्यक्तित्व के अनुरूप टाइटल दिए और गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के चैयरमैन डॉ.राजीव बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राधिका बियानी, स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. सुमेधा बाजपई , नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. तारावती चौधरी, पी. एस लथा, लॉ प्रिंसिपल डॉ. वर्षा , नर्सिंग वाइस प्रिंसिपल जीशू जॉर्ज ने दीप प्रज्जवलन कर की। Jaipur News

President Award: श्रीगंगानगर के इस छोटे से गांव के सरकारी स्कूल के उप-प्राचार्य डॉ. बलजिंद्र सिंह बर…

कार्यक्रम में कॉलेज के चैयरेमैन डॉ. राजीव बियानी ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि शिक्षक हमारे जीवन का वो अहम हिस्सा हैं जो आपको किताबी ज्ञान के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों से लड़कर सफलता हासिल करने का मार्ग दिखाते हैं। इस दौरान कॉलेज की स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. सुमेधा बाजपई ने कहावत ‘गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई’ का अर्थ समझाते हुए सभी को हर काम दिल से करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी विभागों की छात्राओं ने नृत्य और गीतों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दी और अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. तारावती चौधरी , पी. एस लथा और लॉ प्रिंसिपल डॉ. वर्षा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। Jaipur News

Cet Exam Date 2024 Out: इस दिन से शुरू हो रही है CET परीक्षा, 26 जिलों में होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here