कामयाबी के लिए कार्यकर्ताओं का साथ जरूरी: निखिल मदान

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कामयाबी के लिए कार्यकर्ताओं का साथ जरूरी: निखिल मदान

खरखोदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: भाजपा प्रत्याक्षी एवं नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने, पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद, अपने सेक्टर 14 स्थित कार्यलय में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। जिस में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ के बिना कामयाबी हाथ नहीं मिलती। कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपना पूरा दमखम लगाना होगा। कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को फूलों की मालाओं से लाद दिया। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने उन पर पूरा विश्वास जताते हुए टिकट दिया है। केन्द्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं के विश्वास पर खरा उतरने के लिए दिन रात एक करना होगा। मतदान से पूर्व एक एक वोटर के पास पहुंच कर उन्हें पार्टी की नीतियां और उनकी कार्य कराने की सोच बतानी होगी। जो लोग रूठे हैं उन्हें मनाने का काम भी किया जाएगा। विधायक बनने के बाद क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया जाएगा। Kharkhoda News

उनकी पहली सोच गुणवतावाली रोजगारोंमुखी शिक्षा, लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की होगी। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत का भरोसा देते हुए, मतदाताओं तक पहुंचने की बात कही। पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल ठक्कर ने भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के कार्यालय पर पहुँचकर उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के विरोध में सिर की हड्डी तोड़ी, मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here