आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत युवक ने दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। पीजी में रहने वाले कुछ छात्रों ने पहले से चली आ रही रंजिश के चलते आईटीआई कॉलेज में अध्ययनरत युवक पर बाइक पर जाते समय रास्ते में हमला कर दिया। लाठियों से वार कर युवक के चोट मारी। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दो नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार मनीष स्वामी (19) पुत्र राधेश्याम स्वामी निवासी वार्ड 48, सिधू कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह आईटीआई कॉलेज में अध्ययन कर रहा है। वह आठ अगस्त की दोपहर करीब एक बजे अपने घर की ओर आ रहा था। Hanumangarh News
रास्ते में भटनेर सिटी के पास रोहित पुत्र सतवीर, प्रीतम नाई निवासी नोहर हाल होम पीजी, जंक्शन व चार-पांच अन्य जने लाठियों से लैस होकर बाइक पर सवार होकर आए और उस पर हमला कर दिया। रोहित ने उसके हाथ पर लाठी से वार कर चोट मारी। प्रीतम ने सिर पर लाठी से वार किया। लाठी के वार से सिर पर पहना हेलमेट टूट गया। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। अन्यथा रोहित व प्रीतम वगैरा उसे जान से मार देते। मनीष स्वामी के अनुसार हमला करने वाले लोग आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं जो उससे रंजिश रखते हैं। इसी के चलते इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल राकेश कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News