बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को फिर मिला गोल्ड मैडल

Hanumangarh News
अधिकाधिक क्षेत्र में दक्षता हासिल करने पर मिलेगी सफलता : तरुण विजय

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में फिर परचम लहराया है। कॉलेज के विद्यार्थी को शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मिला तो बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टीम तीसरे स्थान पर रही। शनिवार को कॉलेज पहुंचने पर विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा व प्रो. शायर सिंह ने खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। Hanumangarh News

  • अधिकाधिक क्षेत्र में दक्षता हासिल करने पर मिलेगी सफलता : तरुण विजय
  • महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता

कार्यक्रम में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि यह हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं लगातार सफलता का परचम लहरा रहे हैं। तरुण विजय ने कहा कि आने वाला समय बेहद कठिन है। इसमें सिर्फ एक क्षेत्र में योग्यता हासिल कर लेने से काम नहीं चलने वाला। आपको अधिकाधिक क्षेत्रों में अपनी योग्यता और दक्षता का परिचय देना होगा, तभी सफलताएं मिल सकेंगी। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज की यही थीम अपने छात्र-छात्राओं को ऑल राउंडर बनाने में मददगार साबित हो रही है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है। हमें खुशी है कि हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राएं इस बात को न सिर्फ समझते हैं बल्कि इसे जीवन में आत्मसात भी करते हैं। खेलकूद में अव्वल युवा अपने कॅरिअर को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होते। अब तो खेलकूद में अव्वल छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी में कोटा तक निर्धारित है। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट्स ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में जिस तरह उम्दा प्रदर्शन किया है, इससे हम गौरवान्वित हैं।

आने वाले समय में खेलकूद को लेकर और बेहतरीन प्रबंध किए जाएंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य बहुमुखी शिक्षा के लिए जिले और आसपास के क्षेत्र में रोल मॉडल है। इन्हीं विशेषताओं के कारण युवाओं और अभिभावकों का यह कॉलेज पसंदीदा है। हमें इन जिम्मेदारियों का अहसास है और इन उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए समुचित प्रयास जारी हैं। उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल करना कोई छोटी बात नहीं है। इससे बाकी युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

इन छात्र-छात्राओं का उम्दा प्रदर्शन | Hanumangarh News

कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज बीए द्वितीय वर्ष के छात्र चैतन्य यादव ने श्रीगंगानगर स्थित खालसा कॉलेज में हुई एयर फायर शूटिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया है। इसी तरह बीए प्रथम वर्ष के छात्र वरुण, दिव्यांशु, भूपेंद्र, बीए बीएड तृतीय वर्ष के गुरदत्त, बीएससी प्रथम वर्ष के लक्ष्य और राकेश डीएवी कॉलेज श्रीगंगानगर में आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बारिश का अलर्ट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here