‘सेना के पराक्रम से हर भारतीय के मन में पैदा होता है स्वाभिमान’

Kairana News
Kairana News: 'सेना के पराक्रम से हर भारतीय के मन में पैदा होता है स्वाभिमान'

सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए गए। गुरुवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार व प्रधानाचार्य राजीव कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। Kairana News

तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर सरस्वती शिशु मंदिर, चौक बाजार, जोडवा कुआं, निर्मल चौराहा, पीपलोतला, पट्टोंवाला, मुख्य शामली-कैराना मार्ग, पुराना बिजलीघर से होते हुए वापिस विद्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा पर नगरपालिका स्टाफ एवं नगर के बाशिंदों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। तिरंगा यात्रा के दौरान लगाए गए भारतीय सेना जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जयघोष से आसमान गूंज उठा। इससे पूर्व, विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निरपराध नागरिकों को नृशंस हत्या की थी, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में संचालित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। Kairana News

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का पराक्रम हर भारतीय के मन में स्वाभिमान पैदा करता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक भारतीय को सेना पर गर्व होना चाहिए। भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही ने आतंकियों के हौंसले पस्त किये है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम, सुदेशपाल आर्य, डॉ. रमेश, डॉ. श्रवण कुमार, रामकुमार समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Flight Ticket Fraud: एयर टिकट के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार