भाषण व रंगोली में अभिषेक व समर्थ बराड़ रहे प्रथम
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल भवन, सरसा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें समूह गान, रंगोली, भाषण, फैंसी ड्रैस, समूह नृत्य, एकल नृत्य, प्रश्नोत्तरी, एकल गान, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सुभाश चंद्र (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सरसा) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Sirsa News
प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विदित रहे कि हमारे दो प्रतिभागियों अभिषेक कक्षा 12वीं व हिमांशु कक्षा 10वीं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, उप प्रधानाचार्य विपिन कुमार इन्सां व एकेडमिक को-आॅर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते दी। प्रतिभागियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व उचित मार्गदर्शन को दिया है, जिसकी बदौलत उन्होंने इस सफलता को प्राप्त किया है।
इस प्रकार रहे परिणाम | Sirsa News
समूह गान में कक्षा 11वीं व 12वीं के 12 विद्यार्थी प्रथम रहे। भाषण व रंगोली में अभिषेक कक्षा 12वीं, फैंसी ड्रैस में समर्थ बराड़ कक्षा दूसरी, प्रश्नोत्तरी में सुखपाल सिंह इन्सां व सक्षम इन्सां कक्षा 12वीं प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी सक्षम सिहाग कक्षा दसवीं (एकल गान), जशनप्रीत कक्षा 11वीं (एकल गान), कुलदीप कक्षा दसवीं (फन गेम्स), हिमांशु कक्षा 11वीं (स्केचिंग आॅन द स्पोट), तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी- अभिषेक कक्षा 12वीं (पोस्टर मेकिंग), समूह गान में कक्षा चैथी से आठवीं के 9 विद्यार्थी, विक्रांत कक्षा 12वीं (एकल नृत्य), हरनूर कक्षा 8वीं (एकल नृत्य), गर्वित बजाज कक्षा 10वीं (फन गेम्स), समूह गान में कक्षा 9वीं व 10वीं के 12 विद्यार्थी, प्रश्नोत्तरी में कक्षा 10वीं के गुरअंश व अभिजोत। इसी प्रकार यशमीत व लवप्रीत इन्सां को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Sirsa News















