मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। Mirapur
यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई—छोटे बच्चों ने राखी बनाने में अपनी कला दिखाई, वहीं बड़े बच्चों ने थाल सज्जा प्रतियोगिता में अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया।
निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
विजेता छात्र-छात्राएं – आरव कुमार, लक्षिका धीमान, तनुश्री, यश, अलिशा, हसमीत कौर, निधि, अदिति, अक्शा, दयम, सरल, प्रियांशी, नमन, सिया, सिमरन, तुशांत, आराध्या, आदित्य, प्रेरणा, सुभाना खान, हिफजा आदि।
कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय चेयरमैन सुशील शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारती हैं। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा के अनुसार, “ऐसी गतिविधियाँ बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाती हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।” विद्यालय प्रबन्धिका शिखा शर्मा ने कहा कि ये प्रतियोगिताएँ बच्चों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संचार करती हैं। Mirapur
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि “यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि बच्चों ने घर की अनुपयोगी वस्तुओं से इतनी सुंदर कलाकृतियाँ बनाई हैं।”
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में अमित कुमार, राशि अरोरा, जेबा और ज्योति रस्तोगी ने निष्पक्ष निर्णय देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। संचालन विपिन कुमार ने किया। Mirapur
यह भी पढ़ें:– बकरियां चरा रही महिला के कानों में पहनी बालियां छीन भागे