कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज)। कोटड़ा स्थित एमएसजी हाईटेक गुरुकुल विद्यालय में 23 से 27 दिसंबर 2025 तक पाँच दिवसीय सामाजिक उपयोगी एवं उत्पादक कार्य शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। शिविर का शुभारंभ विनती का शब्द बोलकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा भावना, सामाजिक दायित्व और नैतिक मूल्यों के महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा। Kotra News
शिविर के दौरान विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास से जुड़ी अनेक गतिविधियों में सम्मिलित किया गया। घोष प्रदर्शन, परेड तथा शारीरिक व्यायाम के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और सामूहिकता की भावना विकसित की गई। इसके अंतर्गत सभी विद्यार्थियों की सामूहिक दौड़ भी करवाई गई। खेलकूद गतिविधियों में लूडो, सितोलिया, रस्साकशी, शतरंज तथा विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में खेल भावना को प्रोत्साहित किया। साथ ही सृजनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला और पाक-कला जैसी गतिविधियाँ करवाई गईं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश गोयल सहित उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें परिश्रम, आत्मनिर्भरता तथा समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, सहयोग, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। Kotra News















