खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Cyber Security: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में साइबर सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोनीपत साइबर सुरक्षा अधिकारी अमित ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन खतरों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा आज के डिजिटल युग में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमें ऑनलाइन अपने व्यक्तिगत डेटा और जानकारी की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को साइबर अपराधों के प्रकार, ऑनलाइन सुरक्षा के उपाय और साइबर हमलों से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार से चाहे उनके मोबाइल फोन पर कॉल या व्हाट्सएप पर मैसेज टेक्स्ट मैसेज लिंक किसी भी प्रकार का उसमें कोई भी ओटीपी आता है वह किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए। किसी व्यक्ति को लगता है की है कॉल फ्रॉड है तो उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर देना चाहिए क्योंकि आजकल वीडियो कॉलिंग के जरिए भी साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, अमित ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, प्राचार्या ऊषा वत्स, प्राथमिक प्रभारी रितु सहित अन्य अध्यापकगण और कर्मचारी भी उपस्थित थे। Kharkhoda News
प्राचार्या ने अमित के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों और कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:– Mohali factory Blast: मोहाली ऑक्सीजन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, तेज धमाके से दहले स्थानीय निवासी