RCB vs KKR IPL 2025: केकेआर के लिए आई ऐसी आफत, कर गई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

RCB vs KKR
RCB vs KKR IPL 2025: केकेआर के लिए आई ऐसी आफत, कर गई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

RCB vs KKR IPL 2025: बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक महत्त्वपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को खेला जाने वाला मैच लगातार होती रही मूसलधार वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया। निर्धारित समय पर न टॉस हो सका और न ही खेल आरंभ हुआ। अंततः आयोजकों ने रात 10 बजकर 24 मिनट पर मैच को आधिकारिक रूप से निरस्त घोषित कर दिया। RCB vs KKR

इस निर्णय के फलस्वरूप दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया गया। इस अंक के साथ आरसीबी के अब कुल 17 अंक हो गए हैं, जिससे वह प्लेऑफ़ के और निकट पहुंच गई है। टीम को शेष दो मैचों में से किसी एक में भी विजय प्राप्त होती है, तो वह अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित कर सकती है। वर्तमान में आरसीबी अंकतालिका में 16 अंकों वाली गुजरात टाइटन्स से आगे शीर्ष पर है। आरसीबी अब अपना आगामी मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध घरेलू मैदान पर खेलेगी, जबकि 27 मई को उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

दूसरी ओर, गतवर्ष की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सत्र निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 13 मैचों में टीम ने केवल 12 अंक अर्जित किए हैं, और प्लेऑफ़ में पहुंचने की उसकी आशा समाप्त हो चुकी है। भले ही वह अपना अंतिम मैच जीत ले, किंतु उसका प्लेऑफ़ में प्रवेश संभव नहीं है। केकेआर अपना अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी, जो अब मात्र औपचारिकता भर रह गया है। RCB vs KKR

PKL 2025 Updates: पीकेएल के बारहवें संस्करण की तैयारियाँ शुरू, ये प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए