सुखबीर कौर इन्सां ने 12 हजार रुपये लौटाकर दिखाई ईमानदारी

शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की कर्मचारी है बहन

  • एमआरआई ब्रांच में कुर्सी पर मिला था रुपयों से भरा पर्स

सरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत बहन सुखबीर कौर इन्सां ने 12 हजार रुपये उसके असली वारिस को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार जयचंद पुत्र रामरख निवासी वीपीओ बनावली सोत्तर, मुसाली रत्ता टिब्बा (फतेहाबाद) शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल में एमआरआई करवाने के लिए आए थे। इसी दौरान वे अपना पर्स अस्पताल के एमआरआई ब्रांच की एक कुर्सी पर भुल गए। इसी दौरान जब वहां कार्यरत बहन सुखबीर कौर इन्सां ने पर्स देखा तो उन्होंने उसे उठाया। पर्स के अंदर मिली मरीज की स्लिप और आईडी के बाद पता चला कि ये पर्स जयचंद का है।

इसके पश्चात जयचंद से संपर्क किया गया और उन्हें बताया कि उनका पर्स अस्पताल में रह गया है। तत्पश्चात जयचंद अस्पताल पहुंचे और बहन सुखबीर कौर इन्सां ने उनका पर्स लौटा दिया। इस पर जयचंद ने बहन सुखबीर कौर इन्सां की इस ईमानदारी की भरपूर प्रशंसा की। वहीं बहन सुखबीर कौर इन्सां ने कहा कि ये सब हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि हमेशा नेक, मेहनत की कमाई करके खाओ और जितना हो सके इन्सानियत का भला करो। इस पर जयचंद इन्सां ने कहा कि धन्य हैं आपके पूज्य गुरु जी, जो आपको ऐसी नेक शिक्षाएं दे रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।