कर्नाटक में भाजपा नेता मर्डर केस में दो गिरफ्तार, पीएफआई से संबंध होने का संदेह

Jalandhar News
40 किग्रा चूरा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार

बेल्लारे (एजेंसी)। दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता प्रवीण नेतरू की कथित तौर पर हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवणे ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शफीक और जाकिर है। उन्होंने बताया कि जाकिर हिस्ट्रीशीटर है और सावनूर का रहने वाला है जबकि शफीक बेल्लारे का निवासी है।

क्या है मामला:

सोनवणे ने कहा कि दोनों के पीपुल्स फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) से संबंध होने का संदेह है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों को बुधवार को अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों को अपराध करने का दोषी पाया है। उल्लेखनीय है कि प्रवीण की मंगलवार रात बेल्लारे में उस समय धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत जैर और शफीक सहित कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।