सुखदुआ समाज ने पूज्य गुरुजी को दी रंगों के त्योहार होली की बधाई

Sukhdua-Samaj

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के सुखदुआ (किन्नर) समाज ने शनिवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को रंगों के त्योहार होली की अग्रिम बधाई दी। इस मौके पर सुखदुआ समाज (Sukhdua Samaj) की छन्नो बाई व मैना बाई ने पूज्य गुरुजी की ओर से शुरू किए गए मानवता भलाई के कार्यांे की सराहना की। नशे के खिलाफ शुरू की गई डेप्थ मुहिम को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरह हनुमानगढ़ जिले में भी नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है। यहां का युवा लगातार नशे की गर्त में धंसता जा रहा है।

इससे आने वाली पीढिय़ों पर संकट खड़ा होगा। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि ऐसे हालातों में पूज्य गुरुजी की ओर से शुरू की गई डेप्थ मुहिम युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में उपयोगी साबित होगी। छन्नो बाई व मैना बाई ने कहा कि पूज्य गुरुजी ने कई साल पहले थर्ड जेंडर किन्नरों को सुखदुआ समाज का नाम देकर बहुत बड़ा उपकार किया। सुखदुआ समाज का नाम मिलने पर आज किन्नर भी सम्मान का जीवन जी रहे हैं। इसके लिए पूरा सुखदुआ समाज पूज्य गुरुजी का आभारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here