पूजा की जान बचाने के लिए सुखजीत ने किया खून दान

Blood-donation
पूजा की जान बचाने के लिए सुखजीत ने किया खून दान

चूनावढ़। सादुलशहर निवासी पूजा पत्नी शैली कुमार राजकीय चिकित्सालय गंगानगर में भर्ती है पूजा के शरीर में प्लेटलेट्स की अत्यंत कमी आ जाने के कारण चिकित्सक द्वारा तुरंत प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह दी गई इस पर परिजनों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी व्यवस्था नहीं हो पाई।

मास्टर राम दिता के अनुसार राजकीय चिकित्सालय गंगानगर अस्पताल में भर्ती पूजा को प्लेटलेट्स की सूचना पाकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सुखजीत सिंह इन्सां निवासी तख्त हजारा अपने सभी काम छोड़कर तुरंत ब्लड बैंक पहुंचा और इंसानियत का परिचय देते हुए पूजा की जान बचाने के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जैसे ही पूजा के परिजनों को पता चला की सुखजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हैं तो उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का लाख-लाख शुक्रिया अदा करते हुए कहा की पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से पूजा की जान बचाने के लिए सेवादार फरिश्ता बनकर सामने आ खड़ा हुआ और बिना सोचे समझे बिना गरज के उन्होंने प्लेटलेट्स देकर मानवता का परिचय दिया। सुखजीत सिंह इन्सां ने बताया की मानवता भलाई करने से जो खुशी हमें पूज्य गुरु जी द्वारा दी जाती है उसका हम लिख बोलकर बयान नहीं कर सकते जैसे ही सेवा की सूचना मिलती है मैं अपने सभी काम छोड़कर वहां चल देता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here