गोहाना मार्ग की दोबारा होगी पैमाइश

Kharkhoda
गोहाना मार्ग कि दोबारा होगी पैमाइश खरखौदा

खरखौदा (हेमंत कुमार)। उपायुक्त ललित सिवाच ने अपने कार्यालय में समस्याएं सुनते हुए सिसाना के बिजेंद्र की शिकायत पर खरखौदा-गोहाना रोड की पैमाईश की जांच का कार्य जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ)को सौंपा। शिकायतकर्ता ने जिला उपायुक्त को बताया कि कानूनगो नरेंद्र ने रोड की पैमाईश उचित प्रकार से न करते हुए गलत रिपोर्ट दी है। इस पर उपायुक्त ने भरोसा दिया कि डीआरओ के माध्यम से पूर्ण निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ दोबारा जांच करवाई जाएगी। यदि कानूनगो की रिपोर्ट गलत पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान करीब दो दर्जन व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखी । उपायुक्त ने सुनवाई करते हुए समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टिï करते हुए भरोसा दिया कि उन्हें दोबारा उनके कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस दौरान रिढ़ाऊ गांव की संतोष ने जमीन विवाद के मामले में खेवट के कोर्ट केस की जानकारी देते हुए शिकायत दी कि संबंधित आरोपी पाइपलाइन दबा रहा है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। बीधल के सुनील तथा विजय नगर के प्रीत सिंह सहित अन्य शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए भी उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि वे सातों दिन और 24 घंटे जनसुनवाई के लिए उपलब्ध हैं। समय की कोई बाध्यता नहीं है। लोगों की सेवा-सुविधा के लिए वे हैं। आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई कर उन्हें दूर करवाना ही उनकी प्राथमिकता है। जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान के लिए वे नियमित रूप से कार्यालय में सुनवाई जारी रखेंगे