हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से विधि शोधार्थी सुमन को विधि संकाय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। सुमन ने अपना शोध कार्य श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के सह-आचार्य डॉ. विक्रम कुमार के निर्देशन में पारिवारिक न्यायालयों की कार्यप्रणाली और इसका समाज पर प्रभाव : राजस्थान राज्य के सन्दर्भ में आलोचनात्मक अध्ययन शीर्षक के अन्तर्गत पूर्ण किया है। Hanumangarh News
उन्होंने वर्तमान में पारिवारिक झगड़ों, विवाह-विच्छेद, भरण-पोषण आदि विषयों के सम्बन्ध में राजस्थान में कार्यरत पारिवारिक न्यायालयों की आवश्यकता, भूमिका तथा वर्तमान में उनकी कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में अपने शोध में विस्तारपूर्वक अध्ययन कर शोध कार्य पूर्ण किया। विश्वविद्यालय स्टाफ तथा उनके परिजनों व मित्रों ने सुमन को इस सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। Hanumangarh News















