White Hair To Black Hair Naturally: सफेद बाल काले करने के अचूक नुस्खे

White Hair To Black Hair Naturally
White Hair To Black Hair Naturally: सफेद बाल काले करने के अचूक नुस्खे

White Hair To Black Hair Naturally: आज कल बालों का सफेद होना एक आम समस्या बन गई है, इस समस्या से काफी लोग परेशान हैं। महिला हो या पुरुष हर कोई वालों के समय। से पहले सफेद होने से काफी परेशान है, वैसे तो आजकल बच्चों के बाल भी कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं इसमें काफी परेशान है। कहां जाता है कि जाग शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है तो आपके बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं।

दरअसल आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक बडी समस्या है। आज सभी को बाल सफेद होने की बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन जब आपके बाल सफेद हो जाते हैं तो आप जरूरत से ज्यादा के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे अक्सर आपके बाल काले हो ही जाते हैं।

बाल काले करने के लिए अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बाजार में मिलने वाले हेयर ड्राई बालों को जड़ से काला नहीं करते और कुछ ही दिनों में बाल एक बार फिर सफेद होना शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजें बताएंगे जिससे आपके बाल काले तो होंगे ही साथ ही साथ सुंदर भी होंगे। White Hair To Black Hair Naturally

ये जो घरेलू चीजें हम आपको बता रहे हैं या जिन चीजों का यहां जिक्र किया जा रहा है उनका असर आपके बालों पर कमाल का दिखता है, इन चीजों से बाल धीरे-धीरे जड़ से काले होना शुरू हो जाते हैं। तो चलिए यहां जानते हैं कौन सी है ये घरेलू चीजें जिन्हें बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Control Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर से बाहर निकाल देंगे ये घरेलू उपाय

बालों को जड़ से काला करने के लिए घरेलू चीजें | White Hair To Black Hair Naturally

आंवला: बालों पर आंवला लगाने के एक नहीं बल्कि कितने ही फायदे हैं। आंवला बालों के लिए एक शानदार आयुर्वेदिक औषधि है।यह बालों की ग्रोथ को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें बालों को घना और काला बनाने की भी क्षमता होती है। आंवला बालों के झड़ने, क्षतिग्रस्त होने और समय से पहले सफेद होने की समस्या से बचा सकता है।

उपयोग करने की विधि: आंवला से बालों को काला करने के लिए इसे मेथी के साथ लगाया जाता है। आप 6 से 7 आंवले के टुकड़े ले और इसे नारियल तेल में डालकर उबाल लें। इस तेल में अब आप एक चम्मच मेथी दाना डालें और इसे पकाएं। इसके बाद ठंडा करके तेल को छान लें। रात के समय आप इससे सिर की मालिश करें और अगली सुबह शैंपू से बाल धो लें। आंवला और मेरी दोनों ही बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में अच्छा असर दिखाते हैं।

काली चाय: काली चाय में टैनिन होते हैं जो एक एंटीऑक्सीडेंट हैं, इससे बाल चमकदार बन सकते हैं। बाल के विकास को भी बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं काली चाय पत्ती बालों को सफेद करने में असरदार साबित होती है।

उपयोग करने की विधि: काली चाय को बालों पर लगाने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच काली चाय पत्ती डालकर पकाएं। इस पानी को हल्का ठंडा होने के लिए रखे। ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगाएं और कम से कम एक घंटा लगाए रखें और इसके बाद सिर धो लें। ध्यान रहे कि इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको शैंपू से सिर नहीं धोना है। 15 दिन में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है। White Hair To Black Hair Naturally

नींबू और नारियल तेल: नारियल का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर है तो वहीं नींबू में विटामिन सी है। इन दोनों को मिलाकर जब आप अपने सिर में लगाते हैं तो यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है साथ ही बालों की रोम को खोलने का काम करता है। बता दें कि नारियल का तेल और नींबू बालों को जड़ से काला करने में किसी फायदेमंद साबित होता है।

उपयोग करने की विधि: सबसे पहले आप दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे सिर पर लगाना शुरू करें। स्कैल्प पर इस तेल को लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और आधे से 1 घंटे बाद सिर धोएं। हफ्ते में आप ही से दो से तीन बार आजमा ते हैं तो आपको इसका अलग ही असर दिखाई देगा।

नोट: लेख में बताई विधि एवं सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर या स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें।

Khansi/Phlegm Ilaj: खांसी या कफ से सिर दर्द का क्या है कनेक्शन जानें, ऐसे में क्या लेना चाहिए एक्शन?