Honesty: हजारों रुपए देखकर भी नहीं डोला ईमान, एटीएम में मिले रुपये लौटाकर पेश की मिसाल

Kaithal News
Kaithal News: विनोद कुमार को रुपए लौटाते हुए डेरा प्रेमी सुरेश इन्सां

पॉलीथिन में रुपयों के साथ थे जरूरी कागजात

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Honesty: आज के समय में जब ईमानदारी की मिसालें कम देखने को मिलती हैं, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी रोजाना ईमानदारी की नई नई मिसाल पेश कर रहे है। इसी कड़ी में कैथल के जोन न. 4 से डेरा प्रेमी सुरेश ने अपने आचरण से समाज के सामने ईमानदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग से रिटायर्ड एसडीओ सुरेश इन्सां जब शनिवार सुबह अंबाला रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में अपने रूपए निकालने के लिए गए तो वहां सुरेश को एटीएम मशीन के ऊपर एक पॉलीथिन में रखा मिला, उस पॉलीथिन में बड़ी मात्रा में रुपये मिले। डेरा प्रेमी ने काफी देर तक एटीएम के बाहर इंतजार किया कि कोई ये रुपए भूलकर गया होगा तो लेने आयेगा, लेकिन काफी देर तक भी जब कोई नहीं आया तो उन्होंने अपने एक डेरा प्रेमी किशनलाल से इस बारे में बातचीत की।

इसके बाद पॉलीथिन की जांच की गई तो उसमें कई प्रकार के जरूरी डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए। ये डॉक्यूमेंट विनोद कुमार गांव सांघन जिला कैथल के थे। इन्हीं में से एक एडमिट कार्ड मिला। एडमिट कार्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर जब डेरा अनुयायी ने संपर्क किया तो विनोद कुमार ने बताया कि उसके 28 हजार रूपए और जरूरी कागजात कही गिर गए है जिन्हें लेकर वह बहुत परेशान है। इसके बाद उक्त व्यक्ति से कागजात और रुपयों की पहचान और गिनती पूछकर पूरी राशि सुरक्षित रूप से लौटा दी। Honesty

अपने रुपये सुरक्षित वापस मिलने पर विनोद कुमार ने डेरा प्रेमी सुरेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धन्य है ऐसे गुरु के शिष्य जो आज भी समाज में ईमानदार की मशाल जलाए हुए है। सभी ने डेरा प्रेमी सुरेश के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह डेरा सच्चा सौदा की मानवता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की शिक्षा का ही परिणाम है।

यह भी पढ़ें:– Honesty: गुम हुई सोने की अंगूठी बहन राजेश देवी ने लौटाकर दिखाई ईमानदारी