सुरजीत कौर महिला विंग तहसील अध्यक्ष नियुक्त

Hanumangarh
Hanumangarh: सुरजीत कौर महिला विंग तहसील अध्यक्ष नियुक्त

भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh: भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक शनिवार को जंक्शन में हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया गया। इसके बाद हुई बैठक में विचार-विमर्श के बाद सुरजीत कौर पत्नी निशान सिंह निवासी वार्ड 25, पीलीबंगा को पार्टी की महिला विंग की तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जाटव व जिला प्रभारी मदनलाल गौड़ की ओर से समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए किए जा रहे जनहित कार्यांे के साथ लोगों में जागरूकता पैदा करने तथा सद्भावना बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए पांच साल के लिए की गई है। Hanumangarh

जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी ने महिला विंग की नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष सुरजीत कौर को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए देशहित में संविधान सम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जाटव ने बताया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं लोक जनशक्ति पार्टी एक सामाजिक संगठन है जो सम्पूर्ण देश के सभी वर्गांे के लिए, बच्चों को निशुल्क प्रदान करने के लिए, किसानों की मदद के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिए तथा साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद के खिलाफ बगैर किसी भेदभाव के संघर्ष कर रही है। Hanumangarh

यह भी पढ़ें:– एडीएम व एएसपी ने सुनी समस्याएं, 54 शिकायतों में से पांच निस्तारित