Family Id: परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा!

Sirsa News
Family Id: परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा!

गलत जानकारी देकर योजनाओं का फायदा उठाना अनुचित :अतिरिक्त उपायुक्त

Family Id: सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी जांच के लिए किए गए सर्वे के आधार पर जिलाभर में 120 परिवारों की इंकम बढ़ गई है। ये परिवार साधन संपन्न पाए गए हैं, इनमें से 50 ऐसे परिवार पाए गए जिनके पास बड़े घर है, जबकि 10 परिवार ऐसे है जो दुकान या कोई व्यावसायिक गतिविधि से आय ले रहे हैं। सभी 120 परिवारों की आय परिवार पहचान पत्र में बढ़ा दी गई है, उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना अनुचित है। फिलहाल ऐसे परिवारों पर कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि उनकी आय तीन लाख की श्रेणी में कर दी गई है। Sirsa News

बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी ब्लॉक से कुछ परिवारों का सर्वे करवाया गया है, सर्वे का आधार आय को जांचना था। उन्होंने बताया कि छह परिवारों के पास कार मिली है, एक परिवार के पास जमीन थी, चार परिवारों के पास ट्रैक्टर मिले हैं, दस परिवार दुकान या व्यावसायिक गतिविधि चला रहे हैं। पचास ऐसे परिवार है, जिनके बड़े घर बने है, 49 परिवार ऐसे हैं जिनके घर की स्थिति बहुत अच्छी है।

पोर्टल पर दिखा रखी थी कम आमदनी: अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन का विशेष ध्यान गलत आय दर्ज करवाने वालों की जांच पर है, विशेषकर जीरो इंकम व सिंगल आईडी पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी सही आय को दर्ज करवाएं। गलत आय दर्ज न करवाएं, प्रशासन समय-समय पर अपना जांच अभियान जारी रखेगा। Sirsa News

सोनीपत से पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत