महाराष्ट्र मंत्री नितेश राणे के सरकारी बंगले के बाहर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितेश राणे के सरकारी आवास ‘सुवर्णगड’ बंगले के बाहर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां एक लावारिस बैग दिखाई दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति बंगले के मुख्य द्वार के पास बैग रखकर वहां से चला गया था। संदिग्ध वस्तु नजर आते ही सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। Nitesh Rane News
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। इसके बाद बैग की विधिवत जांच की गई, जिससे किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।
जांच के दौरान बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं | Nitesh Rane News
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान बैग में कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। बैग के भीतर एक पत्र और बड़ी संख्या में जूते पाए गए। पत्र में लिखा था कि जिसे भी जूते चाहिए, वह उन्हें निःशुल्क ले सकता है। बैग में विभिन्न प्रकार और आकार के जूते रखे हुए थे।
सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा में एक व्यक्ति बैग को बंगले के बाहर रखकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान करने और उसका पता लगाने में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी भी तरह का खतरा सामने नहीं आया है, फिर भी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बैग वहां रखने के पीछे व्यक्ति की मंशा क्या थी और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। Nitesh Rane News















