Etawah: चलती ट्रेन से टीटी के नेवी अफसर की पत्नी को ट्रेन से फेंकने पर टीटी के खिलाफ उठाया गया ये बड़ा कदम

Etawah News
Etawah: चलती ट्रेन से टीटी के नेवी अफसर की पत्नी को ट्रेन से फेंकने पर टीटी के खिलाफ उठाया गया ये बड़ा कदम

Special train TTE Case:नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में भारतीय नौसेना अधिकारी की पत्नी की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04089) के ट्रैवलिंग टिकट निरीक्षक (टीटीई) के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। बीते बुधवार को साम्हो-भरथना रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान 32 वर्षीय आरती यादव के रूप में की गई। प्रारम्भिक तौर पर पुलिस ने इसे चलती ट्रेन से गिरने की दुर्घटना माना था, परंतु परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद मामला अधिक गंभीर हो गया। Etawah News

परिवार के अनुसार, कानपुर देहात निवासी आरती अपने पति अजय यादव की सलाह पर स्वास्थ्य उपचार हेतु अकेले दिल्ली जा रही थीं। अजय यादव इस समय भारतीय नौसेना में पदस्थापित हैं और चेन्नई में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बताया गया कि आरती का किसी अन्य ट्रेन में आरक्षित टिकट था, किन्तु समय पर स्टेशन न पहुँच पाने के कारण वह ट्रेन छूट गई और बाद में वे पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में सवार हो गईं।

परिजनों का आरोप है कि ट्रेन में चढ़ने के बाद आरती ने अपनी स्थिति से अवगत कराया, जिस पर टीटीई संतोष ने उन्हें फटकार लगाई और कथित रूप से चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। गुरुवार को जब परिवार घटनास्थल पर पहुँचा और आसपास कई किलोमीटर के दायरे में खोजबीन की, तो कई ऐसे सबूत मिले जिन्होंने संदेह को और गहरा कर दिया। आरती का पर्स उनके शव मिलने के स्थान से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला, जबकि उनके मोबाइल फोन की लोकेशन किसी अन्य स्थान पर मिली। परिजनों का कहना है कि सामान का अलग-अलग जगह मिलना किसी सामान्य दुर्घटना की ओर नहीं बल्कि किसी साज़िश की ओर संकेत करता है। Etawah News

परिवार के एक सदस्य ने कहा, “यह सामान्य हादसा नहीं हो सकता। उसका सामान अलग-अलग स्थानों से मिलना स्पष्ट रूप से हस्तक्षेप या हमले की ओर इशारा करता है।” इन आरोपों के आधार पर इटावा रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टीटीई के खिलाफ हत्या से सम्बंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जीआरपी के सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया,
“प्रारम्भिक रिपोर्ट में इसे ट्रेन से गिरने की दुर्घटना बताया गया था, किन्तु परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए अब टीटीई के विरुद्ध हत्या से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की विस्तृत जाँच जारी है।” Etawah News