फरीदाबाद में एथलीट खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या

  • महज 16 साल की उम्र जीत चुका है 206 मैडल

  • 2024 में ओलम्पिक में भारत को दिलाना चाहता था गोल्ड

फरीदाबाद। (सच कहूँ/राजेंद्र दहिया) स्टेडियम से प्रैक्टिस कर के लौट रहे एथलीट खिलाड़ी की चाकुओं से गोदकर हत्या। मामला फरीदाबाद का है, जहां देर शाम हुई इस हत्या से इलाके में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि मृतक प्रियांशु खिलाड़ी ने महज 16 साल की उम्र में 206 मेडल जीत चुका था जिसका सपना 2024 में ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाना था लेकिन सपना पूरा होने से पहले ही हत्यारे ने उसकी जान ले ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

मृतक प्रियांशु के मुताबिक देर शाम उनके पास पुलिस का फोन आया और उन्हें अस्पताल बुलाया गया। जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके बेटे प्रियांशु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक उनका बेटा एथलीट था और 200 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका था। कल देर शाम वह अपनी साइकिल से घर लौट रहा था तभी पीछे से किसी साइकिल पर सवार युवक ने उसे टक्कर मारी और फिर चाकुओं से उस पर हमला कर दिया। परिजनों के मुताबिक यह सब एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखा और जब तक वह बचाने पहुंचे तब तक आरोपी भाग चुका था। इसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में उसे बचाया नहीं जा सका।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब यह जानकारी लेने में जुटी है कि आखिर इस हत्याकांड के पीछे कौन है। हालांकि परिजनों ने अभी किसी पर भी शक नहीं जताया है, इसलिए पुलिस स्टेडियम में आने वाले बाकी खिलाड़ियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। थाना सेंट्रल के एसएचओ दिलीप सिंह का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।