आस्ट्रेलिया की पाक पर लगातार 5वीं ‘क्लीन स्वीप’

Australia's 5th consecutive 'clean sweep' on Pakistan

आस्टेÑलिया ने पाकिस्तान को दूसरे मैच में पारी और 48 रन से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 2-0 से किया क्लीन स्वीप

  • आॅस्ट्रेलिया में अपने पिछले 14 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान

एडिलेड (एजेंसी)। आॅफ स्पिनर नाथन लियोन (69 रन पर पांच विकेट) और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (63 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से आॅस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन ही सोमवार को पारी और 48 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। आॅस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित कर दी थी जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 302 रन और दूसरी पारी में 239 रन पर ढेर हो गई।

आॅस्ट्रेलिया को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अब 176 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान का अभी खाता नहीं खुला है। आॅस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप में भारत (360) के बाद दूसरे स्थान पर है। आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में रिकॉर्डतोड़ नाबाद 335 रन बनाने वाले ओपनर डेविड वार्नर को प्लेयर आॅफ द् मैच घोषित किया गया। वार्नर को इसके साथ ही प्लेयर आॅफ द् सीरीज का भी पुरस्कार मिला। आॅस्ट्रेलिया ने इस तरह 1999 से अब तक अपने घर में पाकिस्तान से लगातार पांच सीरीज ‘क्लीन स्वीप’ की है। आॅस्ट्रेलिया ने 1999 में पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-0 से, 2004 में 3-0 से, 2009 में 3-0 से, 2016 में 3-0 से और 2019 में 2-0 से हराया।

  • पाकिस्तान ने चौथे दिन तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरु किया और 200 रन जोड़कर उसकी दूसरी पारी 239 रन पर सिमट गई।
  • पाकिस्तान ने आखिरी चार विकेट मात्र 18 रन जोड़कर गंवाए और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा।
  • पाकिस्तान ने एडिलेड मैदान पर 47 साल बाद टेस्ट मैच पारी से गंवाया है।
  • उसने 1972 में एडिलेड में अपना पहला टेस्ट पारी से गंवाया था और उसके बाद लगातार तीन टेस्ट ड्रा खेले थे।
  • पाकिस्तान 1999 से 2014 तक पाकिस्तान में लगातार 14 टेस्ट हार चुका है जो किसी टीम का आॅस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट हारने का सबसे बड़ा क्रम है।
  • पाकिस्तान ने विदेशी जमीन पर अपने पिछले छह टेस्ट पारी की हार से गंवाए हैं। आॅस्ट्रेलिया की 2019 में अपने घर में पारी से यह तीसरी जीत है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।