डीएन कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। डीएन कॉलेज में दयानंद महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन द्वारा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। दयानन्द महाविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन अध्यक्ष अनुरंजन कपूर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अथिथि अनुरंजन कपूर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा के शतरंज अन्य सभी खेलों से अलग दिमाग की कसरत के लिए है क इसलिए यह खेल मनोरंजन के साथ-साथ हमारे दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम में जहां एक ओर खिलाडियों ने खेल का आनंद उठाया वहीं दूसरी और पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को सांझा किया क दिल्ली से खेलने पहुचे शतरंज खिलाडी और अधिवक्ता शोनी कपूर ने बताया की वे आज 28 वर्ष बाद कॉलेज में आकर बहुत उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:– इंस्टाग्राम पर लिखा, पूरे परिवार को खत्म कर देंगे…

सचिव एवं डीएन कॉलेज के प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रिशिता प्रथम, विनय द्वितीय तथा प्रांशु व युगल सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे हैं। प्रतियोगिता के उपरान्त मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कियाक इस प्रतियोगिता में कालेज के कई भूतपूर्व शतरंज खिलाड़ियों सहित 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान खेल विभाग की अध्यक्ष सुरजीत कौर, एलुमनाई उपाध्यक्ष रितु हांडा सचदेवा, सहसचिव रवि मेहता, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेश छाबड़ा, पूर्व छात्र प्रधान सुधीर मल्होत्रा, प्राचार्य चेतन शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।