लोस चुनावों के मद्देनजर की छापेमारी, 21500 लीटर लाहन और 200 बोतलें जब्त

Ludhiana News
Ludhiana News: परजियां बिहारीपुर गांव में छापेमारी के दौरान बरामद लाहन, शराब व प्रयोग किए जाने वाला सामान।

आबकारी विभाग ने लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर | Ludhiana News

  • कहा, अवैध शराब बनती या बिकती दिखाई दे तो तुरंत सूचित करें, पहचान गुप्त रखी जाएगी

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: जिला चुनाव अधिकारी और उपायुक्त साक्षी साहनी के निर्देश पर आबकारी विभाग की विभिन्न टीम सतलुज नदी के किनारे पड़ने वाले क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ जागरुकता पैदा कर रही हैं। आबकारी विभाग ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर-9875961126 जारी किया है। जगराओं के बेट गांव में आबकारी विभाग ने दबिश दी। अवैध लाहन भी बरामद की। लोगों से अपील की गई है कि जहां भी अवैध शराब बनती या बिकती दिखाई दे तो तुरंत सूचित करें।

सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एईटीसी इंद्रजीत सिंह नागपाल की देखरेख में ईटीओ हरजोत सिंह, आबकारी निरीक्षक हर्षपिंदर सिंह, बलकरन सिंह के नेतृत्व में टीमों ने घर में बनी शराब सहित अवैध शराब के खिलाफ सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से जागरुकता फैलाई। एईटीसी इंद्रजीत सिंह नागपाल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने और हाल ही में एक अन्य जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी के मद्देनजर अवैध रुप से बनाई गई शराब के सेवन और घर में बनी शराब के सेवन के नुकसान के खिलाफ यह अभियान शुरु किया गया है। Ludhiana News

वाहनों पर सार्वजनिक तौर पर संबोधन किया जा रहा है, जिससे लोगों को अवैध शराब के सेवन के खतरों के बारे में जागरुक किया जा सके क्योंकि यह जहरीली और जानलेवा हो सकती है। लोगों को अवैध या घर में बनी शराब का सेवन करने से रोकने के लिए जिले के सभी हिस्सों में अभियान को और तेज किया जाएगा। विभाग पहले से ही जगराओं, सिधवां बेट और अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ नियमित जांच कर रहा है। Ludhiana News

आबकारी विभाग और जगराओं पुलिस ने शनिवार को परजियां बिहारीपुर गांव में छापेमारी की और 21500 लीटर लाहन, 200 बोतल अवैध शराब और ड्रम, बर्तन जब्त किए। डीएसपी जगराओं जसज्योत सिंह, एईटीसी इंद्रजीत सिंह नागपाल, आबकारी अधिकारी हरजोत सिंह, उपकार सिंह, नीरज कुमार सहित चार आबकारी निरीक्षकों और 40 पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमों ने गांव में तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways Accident: रोडवेज बस व कार की टक्कर में एक महिला की मौत