Haryana Roadways Accident: रोडवेज बस व कार की टक्कर में एक महिला की मौत

Narwana News
Haryana Roadways Bus Accident : गांव डूमरखां के पास रोडवेज बस व कार की टक्कर में क्षतिग्रस्त कार

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Haryana Roadways Accident: दिल्ली-पटियाला हाइवे पर गांव डूमरखां के पास रोडवेज बस व कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया। इसके साथ ही बस में सवार 7-8 यात्रियों को मामूली चोटें लगी। जिनको उचाना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं हादसे में कार के परचक्के उड़ गए, तो रोडवेज खड्डे में जाकर उतर गई। Narwana News

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद कार में फंसे जिला हिसार के गांव खरक पुनियां वासी जगबीर व उसकी पत्नी 35 वर्षीय रिंकी को बाहर निकालने की कोशिक की। पुलिस ने राहगीरों की मदद ने घायल जगबीर को कार से निकालकर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। वहीं उसकी पत्नी रिंकी कार में फस गई थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके शव को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन शव फंसा होने के कारण बाहर निकाला नहीं जा सका। जिसके बाद क्रेन को बुलाकर कार की खिड़की तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला गया। Narwana News

रोडवेज बस चालक सुभाष वासी गांव घोघडिय़ां ने बताया कि वह नरवाना बस स्टैंड से सवारियां लेकर गांव छातर की ओर जा रहा था। जब उनकी बस गांव डूमरखां कैंची के पास पहुंची, तो उनकी बस को एक कार ने ओवरटेक किया। लेकिन सामने से वैगन आर गलत दिशा से आ रही थी, तो चालक ने सामने से आ रही कार देखी, तो उससे कार अनियंत्रित हो गई और कार चालक ने बस की साइड में गाड़ी मोड़ दी। जिससे कार व बस की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार व बस दोनों खड्ढे में उतर गई। जिससे बस में सवार यात्रियों व कार चालक को चोटेंं आईं व उसके साथ बैठी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से बस व कार को क्रेन की सहायता से वहां से हटा दिया और मामला में कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:– Weather Update: मौसम विभाग ने की ताजा भविष्यवाणी, हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश!